ENG vs NED, World Cup 2023: इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को दिया 340 रनों का विशाल लक्ष्य, बेन स्टोक्स ने खेली ताबड़तोड़ शतकीय पारी
रूट और मलान की साझेदारी में पूर्व कप्तान जहां संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे तो वही मलान ने रोलोफ वैन डर मर्व के खिलाफ पारी का पहला छक्का लगाया. दोनों की 85 रन की साझेदारी को वैन बीक ने रूट को आउट कर तोड़ा. इसके अगले ओवर में मलान भी रन आउट हो गये.
पुणे: बेन स्टोक्स की आक्रामक शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने आईसीसी वनडे विश्व कप मैच में बुधवार को यहां नीदरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 339 रन बनाये. दोनों टीमें मौजूदा विश्व कप के खिताबी दौड़ से बाहर हैं लेकिन विश्व कप में पाकिस्तान को छोड़कर शीर्ष सात स्थानों पर रहने वाली टीमें चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेगी.
चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन 2025 में पाकिस्तान में होगा और मेजबान के तौर पर पाकिस्तान ने क्वालीफिकेशन हासिल कर लिया है. इंग्लैंड को इस मैच में सलामी बल्लेबाज डाविड मलान ने 10 चौके और दो छक्के की मदद से 74 गेंद में 84 रन की पारी खेल तेज शुरुआत दिलाई जबकि 83 गेंद में 108 रन बनाने वाले स्टोक्स ने मध्यक्रम में टीम को स्थिरता दिलाने के बाद आखिरी ओवरों में तेजी से रन जुटाये. ENG Vs NED, World Cup 2023, Live Score Update: इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स के सामने रखा 340 रन का लक्ष्य, डेविड मालन और बेन स्टोक्स ने खेली तूफानी पारी
स्टोक्स को आखिरी ओवरों में वोक्स का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 45 गेंद में 51 रन बनाये. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को जॉनी बेयरस्टो और मलान ने तेज शुरुआत दिलाई. मलान ने दूसरे ओवर में लोगान वान बीक को फ्लिक करके लगातार तीन चौके लगाए. उन्होंने स्पिनर आर्यन दत्त (2/67) के खिलाफ अपना आक्रमण जारी रखा और अगले ओवर में कवर और गली में दो और चौके लगाए.
नीदरलैंड को सातवें ओवर में पहली सफलता मिली जब पॉल वान मीकेरेन ने दत्त की गेंद पर बेयरस्टो का शानदार कैच लपका. इस विकेट का इंग्लैंड की बल्लेबाजी पर हालांकि कोई फर्क नहीं पड़ा. मलान ने वैन बीक के ओवर में तीन चौके जड़कर इंग्लैंड के स्कोर को 10 ओवर में 70 रन तक पहुंचा दिया. उन्होंने इस दौरान 37 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.
रूट और मलान की साझेदारी में पूर्व कप्तान जहां संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे तो वही मलान ने रोलोफ वैन डर मर्व के खिलाफ पारी का पहला छक्का लगाया. दोनों की 85 रन की साझेदारी को वैन बीक ने रूट को आउट कर तोड़ा. इसके अगले ओवर में मलान भी रन आउट हो गये.
हैरी ब्रुक (11 रन), कप्तान जोस बटलर (पांच) और मोईन अली (चार) एक बार फिर प्रभावित करने में नाकाम रहे. इंग्लैंड का स्कोर 36 ओवर में छह विकेट पर 192 रन हो गया. इसके बाद स्टोक्स और वोक्स ने 129 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 300 रन के पार पहुंचाया. स्टोक्स को वैन बीक ने आउट किया तो वहीं वोक्स डी लीडे का शिकार बने.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)