Physically Challenged Cricket 2024: इंग्लैंड ने दिव्यांग टी20 क्रिकेट में भारत को 22 रन से हराया, टीम इंडिया ने 3-2 से सीरीज की अपने नाम
England Physically Challenged Team (Photo Credit: Twitter/@ECB_cricket)

Physically Challenged Cricket 2024: अहमदाबाद, छह फरवरी कैलम फ्लिन के हरफनमौला खेल से  इंग्लैंड की दिव्यांग क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला के अंतिम मुकाबले में मंगलवार को यहां भारत को 22 रन से शिकस्त दी. इस हार के बावजूद श्रृंखला 3-2 से भारत के नाम रही. फ्लिन ने 43 गेंद में 53 रन की पारी खेलने के बाद 13 रन देकर दो विकेट चटकाये. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद फ्लिन  और लियाम ओ'ब्रायन (28 गेंदों पर 45 रन) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 152 रन बनाये. यह भी पढ़ें: जुलाई में पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगी टीम इंडिया

भारत के लिए रविंद्र साठे ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम सात विकेट पर 130 रन ही बना सकी। टीम के लिए कप्तान विक्रांत केनी ने 49 गेंद में सबसे ज्यादा 45 रन बनाये.

इंग्लैंड के लिए डेनियल रिकी हैम ने तीन विकेट लिये. फ्लिन मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुने गये.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)