खेल की खबरें | इंग्लैंड के लंच तक एक विकेट पर 29 रन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. पहले दिन का खेल 90 मिनट विलंब से और दूधिया रोशनी में शुरू हुआ । वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज पहले टेस्ट की तरह दबाव नहीं डाल सके ।चेस को ब्रेक से पहले कप्तान जैसन होल्डर ने आखिरी ओवर दिया जिन्होंने कप्तान के भरोसे को सही साबित करते हुए दूसरी गेंद पर रोरी बर्न्स (15) को पगबाधा आउट किया ।

पहले दिन का खेल 90 मिनट विलंब से और दूधिया रोशनी में शुरू हुआ । वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज पहले टेस्ट की तरह दबाव नहीं डाल सके ।चेस को ब्रेक से पहले कप्तान जैसन होल्डर ने आखिरी ओवर दिया जिन्होंने कप्तान के भरोसे को सही साबित करते हुए दूसरी गेंद पर रोरी बर्न्स (15) को पगबाधा आउट किया ।

बर्न्स ने इस पर रिव्यू लिया लेकिन रिप्ले में साफ था कि गेंद मिडिल स्टम्प को छूकर जा रही थी ।

यह भी पढ़े | IPL: कैरेबियाई क्रिकेटर निकोलस पूरन को हिंदी सिखाते हुए नजर आए मोहम्मद शमी, देखें मजेदार वीडियो.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर 13 . 2 ओवर में एक विकेट पर 29 रन था । पहले सत्र में सिर्फ एक घंटे का खेल हो सका ।

इंग्लैंड की टीम तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बिना उतरी है जो जैविक सुरक्षित माहौल में रहने का प्रोटोकॉल तोड़ने के कारण टीम से बाहर है । वह साउथम्पटन से मैनचेस्टर आते हुए ब्राइटन में अपने घर चले गए थे ।

यह भी पढ़े | ENG vs WI: बॉयो-सिक्योर नियमों के उल्लंघन के कारण जोफ्रा आर्चर दूसरे टेस्ट मैच से बाहर.

जेम्स एंडरसन और मार्क वुड को आराम दिया गया है लिहाजा इंग्लैंड के तेज आक्रमण की बागडोर स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और सैम कुरेन के हाथ में है ।

वेस्टइंडीज ने पहले मैच में विजयी रही टीम में कोई बदलाव नहीं किया ।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\