Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़- लश्कर के दो आतंकवादी ढेर, तीन जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए और तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.
श्रीनगर, 20 अक्टूबर : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए और तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मारे गए एक आतंकवादी की पहचान आदिल वानी के तौर पर हुई है, जो तीन दिन पहले हुई उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले एक बढ़ई की हत्या में शामिल था.
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के द्रागड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया. आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. बल ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) के दो आतंकवादी मारे गए. अभियान में तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए. यह भी पढ़ें : Shocking! छात्रों की भीड़ के बीच स्कूल के ग्राउंड में अचानक Nude अवस्था में दौड़ने लगी महिला, जानें क्या है पूरा मामला
पुलिस महानिरीक्षक कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘ एक आतंकवादी मारा गया, उसकी पहचान आदिल वानी के तौर पर हुई, जो जुलाई 2020 से सक्रिय था, अभी तक दो सप्ताह में 15 आतंकवादी मारे गए हैं. कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘आदिल वानी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले बढ़ई साकिर वानी की हत्या में शामिल था. आदिल प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन टीआरएफ के शोपियां जिले का कमांडर था.’’