यूरोपीय संघ में रोजगार दर 2024 के अंत में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है, साथ ही 2025 किस शुरुआत में बेरोजगारी दर भी रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई. ये दावा ओईसीडी की नई रिपोर्ट ने किया है.ऑर्गनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक कोऑपरेशन एंड डिवेलपमेंट (ओईसीडी) के नए आंकड़ों के अनुसार, यूरोपीय संघ की रोजगार दर 2024 की चौथी तिमाही में अपने उच्चतम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची. 2005 से ओईसीडी ने ये आंकड़े प्रकाशित करना शुरू किए थे. तब से लेकर यूरोपीय संघ के इन आठ सदस्य देशों में ये अब तक के सबसे बेहतरीन रोजगार आंकड़े हैं. इसका मतलब यह है कि यूरोपीय संघ में लोगों के पास जीवन चलाने के लिए रोजगार है.
साथ ही साथ फरवरी 2025 में बेरोजगारी दर भी 2000 के बाद अब तक के सबसे निचले स्तर पर है. यानी यूरोपीय संघ के देशों में पहली बार इतने कम लोग बेरोजगार हैं.
कितना फर्क है पिछले आंकड़ों से
2024 के आखिरी तीन महीनों में यूरोपीय संघ की रोजगार दर 70.9% रही. डेटासेट में शामिल यूरोपीय संघ के24 सदस्य देशों में, रोजगार दर इटली में 62.2% से लेकर नीदरलैंड में 82.3% तक थी.
जब ईयू के कुछ देशों के साथ ईएफटीए सदस्य देशों और यूके को इसमें शामिल किया गया, तो आइसलैंड में सबसे अधिक 85.6% रोजगार दर दर्ज की गई. ये दर तुर्की में सबसे कम, यानी 55.2% पर रही. यूरोप की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में, जर्मनी ने सबसे अधिक 77.6% रोजगार दर दर्ज की, उसके बाद यूके ने 75% रोजगार दर दर्ज की. 2024 की आखिरी तिमाही में फ्रांस की रोजगार दर 68.9% रही, जो यूरोपीय संघ और ओईसीडी दोनों के औसत से कम है. ग्रीस और तुर्की के साथ स्पेन 66.3% और इटली 62.2% चार सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर वाले देशों में रहे.
इन आठ यूरोपीय देशों की रिकॉर्ड रोजगार दर
आठ यूरोपीय संघ के सदस्य देशों और तुर्की ने 2024 की आखिरी तिमाही में अपनी सबसे उच्चतम रोजगारदरें दर्ज कीं - और यूरोपीय संघ के औसत ने भी रिकॉर्ड तोड़ उछाल दर्ज की. ये आंकड़े 15-64 वर्ष की उम्र के लोगों को देखते हुए दिए गए हैं. रिकॉर्ड तोड़ने वाले देशों में जर्मनी, चेकिया, पुर्तगाल, स्लोवाकिया, बेल्जियम, स्पेन, ग्रीस और तुर्की शामिल हैं - भले ही कुछ में मामूली वृद्धि ही देखी गई है.
24 यूरोपीय संघ के सदस्य देशों (साइप्रस, माल्टा और रोमानिया को छोड़कर) में से नीदरलैंड्सएकमात्र ऐसा देश है जिसने 2005 की तुलना में 80% से अधिक रोजगार दर दर्ज की है. इस दौरान आइसलैंड और स्विट्जरलैंड ने भी 80% का आंकड़ा पार किया है. आइसलैंड और स्विट्जरलैंड यूरोपीय संघ का हिस्सा नहीं हैं.
कौन हैं सबसे बेरोजगार देश
ओईसीडी के अनुसार, फरवरी 2025 में ईयू की बेरोजगारी दर गिरकर 5.7% हो गई - जो जनवरी 2000 के बाद से अब तक का सबसे निचला आंकड़ा है. 24 ईयू सदस्य देशों में, पोलैंडमें बेरोजगारी दर 2.6% से लेकर स्पेन में 10.4% तक थी. ऐसे में स्पेन 10% के निशान को पार करने वाला एकमात्र देश रहा.
इसी दौरान दो नॉर्डिक देशों में भी उच्च बेरोजगारी दर दर्ज हुई. डेटासेट में सभी देशों में, फिनलैंड (9.2%) और स्वीडन (8.9%) में स्पेन के बाद सबसे अधिक बेरोजगारी दर दर्ज हुई.
जर्मनी(3.5%) ने कुल मिलाकर चौथी सबसे कम बेरोजगारी दर दर्ज की, जिससे यह यूरोप की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला देश बन गया है. इसके बाद यूके 4.4% (जनवरी 2025 के डेटा के आधार पर) पर है. स्पेन के साथ-साथ, फ्रांस (7.4%) और इटली (5.9%) ने भी EU औसत से अधिक बेरोजगारी दर दर्ज की.













QuickLY