Johnson & Johnson की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन को भारत में मिली हरी झंडी, स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि भारत में जॉनसन एंड जॉनसन के एक खुराक वाले कोविड-19 रोधी टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इससे संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में देश के समग्र प्रयासों को और मजबूती मिलेगी.
नयी दिल्ली,7 अगस्त : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने शनिवार को कहा कि भारत में जॉनसन एंड जॉनसन के एक खुराक वाले कोविड-19 रोधी टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इससे संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में देश के समग्र प्रयासों को और मजबूती मिलेगी. मांडविया ने ट्वीट किया,‘‘ भारत ने टीके की अपनी डलिया (बास्केट) को और बड़ा किया. भारत में जॉनसन एंड जॉनसन के एक खुराक वाले कोविड-19 रोधी टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिली. अब भारत के पास आपात इस्तेमाल के लिए पांच टीके हैं. इससे संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में देश के समग्र प्रयासों को और मजबूती मिलेगी.’’ गौरतलब है कि अमेरिका की दवा कंपनी ने अपने टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए शुक्रवार को आवेदन दिया था और भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने उसी दिन उसे मंजूरी दे दी.
सोमवार को वैश्विक स्वास्थ्य सेवा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (जेएंडजे) ने कहा कि वह अपना एक खुराक वाला कोविड-19 टीका भारत में लाने को प्रतिबद्ध है. कंपनी ने ई-मेल से जारी बयान में कहा, ‘‘जॉनसन एंड जॉनसन भारत में अपना एक खुराक वाला कोविड-19 का टीका लाने को प्रतिबद्ध है.’’ बयान में कहा गया है, ‘‘भारतीय दवा महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने हाल में निर्देश दिया है कि भारत में कोविड-19 के टीके के नैदानिक अध्ययन की जरूरत नहीं है. यह भी पढ़ें: COVID-19 Vaccine Update: देश में कोविड-19 रोधी टीके की 50 करोड़ से अधिक खुराकें दी गयी
ऐसे में जॉनसन एंड जॉनसन भारत में इस अध्ययन के आवेदन को वापस ले रही है.’’ भारत में जिन पांच टीकों को आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिली है,वे हैं-सीरम इंस्टीट्यूट का कोविशील्ड, भारत बायोटेक का कोवैक्सीन,रूस का स्पूतनिक वी और मॉडर्ना का टीका व जॉनसन एंड जॉनसन का टीका.