विदेश की खबरें | सेशेल्स में बाढ़ और भीषण विस्फोट के बाद आपातकाल लगाया गया
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

राष्ट्रपति वेवेल रामकलावन ने बताया कि बाढ़ के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है।

सेशेल्स के मुख्य द्वीप माहे में औद्योगिक क्षेत्र में विस्फोट में 100 से अधिक लोग घायल हो गए। विस्फोट में किसी की मौत होने की सूचना नहीं है।

राष्ट्रपति के कार्यालय ने एक बयान में आपातकाल लागू करने की घोषणा की और स्कूलों को बंद करने तथा लोगों को घर में रहने का आदेश दिया।

राष्ट्रपति कार्यालय के बयान में कहा गया है कि विस्फोट से "बड़े पैमाने पर क्षति" हुई और बाढ़ से "भारी विनाश" हुआ।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)