एलिजाबेथ वारेन के बड़े भाई की कोरोना वायरस से मौत
मौत I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

डेमोक्रेट पार्टी की राष्ट्रपति पद की पूर्व उम्मीदवार ने बृहस्पतिवार को बताया कि उनके भाई की मौत मंगलवार शाम को हुई. वारेन ने ट्वीट किया कि उनके भाई 19 साल की उम्र में अमेरिकी वायु सेना में शामिल हुए थे और लंबे वक्त इसमें सेवा दी. वह खुशमिज़ाज और स्वभाविक नेता थे.

सीनेटर ने नर्सों और उनके भाई की देखभाल करने वाले अन्य कर्मचारियों के प्रति आभार जताया.

बोस्टन ग्लोब ने खबर दी है कि 86 वर्षीय रीड की मौत ओकलाहोमा के नोर्मन में हुई. वह करीब तीन हफ्ते पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)