J-K: पर्वतीय डोडा जिले के एक गांव में पहली बार पहुंची बिजली, उपराज्यपाल के निर्देश पर रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया काम

जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पर्वतीय डोडा (Doda) जिले के गनौरी-तांटा गांव में रविवार को पहली बार बिजली के एक बल्ब की रोशनी दिखाई दी, जिससे ग्रामीणों के जीवन से दशकों का अंधकार समाप्त हो गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पर्वतीय डोडा (Doda) जिले के गनौरी-तांटा गांव में रविवार को पहली बार बिजली के एक बल्ब की रोशनी दिखाई दी, जिससे ग्रामीणों के जीवन से दशकों का अंधकार समाप्त हो गया. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के आदेश पर गांव का विद्युतीकरण कार्य किया गया था. स्थानीय लोगों के एक समूह ने अंतिम ‘‘एलजी मुलाकात’’ कार्यक्रम में उनके सामने मांग रखी थी. माकपा ने बिजली के दामों को लेकर सीईएससी के खिलाफ प्रदर्शन किया, पुलिस से झड़प

उपराज्यपाल ने डोडा जिला प्रशासन को एक महीने के भीतर गांव का विद्युतीकरण सुनिश्चित करने को कहा था. जिला प्रशासन द्वारा सुदूर गांव को विद्युतीकृत करने का कार्य 15 दिनों के रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया. उपराज्यपाल के निर्देशों पर जिला प्रशासन ने जम्मू विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेपीडीसीएल) के साथ समन्वय कर मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया.

प्रवक्ता ने बताया कि ग्रामीणों के साथ ऐतिहासिक क्षण का जश्न मनाने के लिए, जिला विकास आयुक्त (डीडीसी) सागर डी डोईफोड ने गांव का दौरा किया और औपचारिक रूप से इस गांव के विद्युतीकृत किये जाने की घोषणा की. डीडीसी ने ग्रामीणों को पहली बार बिजली आपूर्ति मिलने पर बधाई दी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\