देश की खबरें | राजस्थान में 42 नगर निकायों का चुनाव कार्यक्रम जारी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, सात नवंबर राजस्थान के 42 नगर निकायों में वार्ड पार्षदों व नगरपालिका अध्यक्षों और उपाध्यक्षों का चुनाव अगले महीने होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की।

राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि नगर निकायों के चुनाव के पहले चरण में आयोग ने 11 जिलों के 42 नगर निकाय का चुनाव कराने का निर्णय किया है।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020 Exit Polls Results Live: एग्जिट पोल के अनुसार तेजस्वी यादव हैं बिहार की जनता की पसंद.

प्रवक्ता ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार इन चुनावों के लिए लोक सूचना 23 नवंबर को जारी की जाएगी जबकि नामांकन पत्र 27 नवंबर तक दाखिल किए जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि मतदान 11 दिसंबर को होगा और मतगणना 13 दिसंबर को करवाई जाएगी।

यह भी पढ़े | Hajj 2021 Guidelines: 2021 में हज पर जाने वाले हाजियों के लिए आवेदन प्रकिया शुरू, 10 दिसंबर हैं आखिरी तारीख.

प्रवक्ता ने बताया कि इसी तरह इन निकायों में निकाय अध्यक्ष के लिए लोक सूचना 14 दिसंबर को जारी की जाएगी जबकि जरूरी होने पर मतदान 20 दिसंबर करवाया जाएगा।

प्रवक्ता ने बताया कि 11 जिलों के 42 नगरीय निकायों में कुल 1520 वार्ड हैं जहां कुल 12 लाख 75 हजार 999 मतदाता हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)