देश की खबरें | चुनाव प्रचार 'बहुत अच्छा' चल रहा है: डोनाल्ड ट्रंप
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

वाशिंगटन, 25 अक्टूबर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के इतिहास में इसे अब तक का सबसे महत्वपूर्ण चुनाव बताते हुए कहा है कि उनका चुनाव प्रचार अभियान खास तौर पर कड़े मुकाबले वाले कुछ राज्यों में बहुत अच्छी तरह से चल रहा है।

राष्ट्रपति ट्रंप, अपने दूसरे कार्यकाल के लिये जोरशोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं और उनकी योजना रोजाना कई रैलियों को संबोधित करने की है।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: मधुबनी में सीएम नीतीश कुमार की हुंकार, कहा-बिहार में पहले बहुत थी अपराध की घटनाएं, हम लोगों ने किया नियंत्रण.

ट्रंप ने शनिवार को ओहायो के कोलंबस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि हम अच्छा कर रहे हैं। लोगों के जुड़ने की संख्या आश्चर्यजनक है।’’

वहीं, ट्रंप ने मीडिया में आई उन खबरों और चुनावी आंकड़ों को खारिज कर दिया, जिनमें उन्हें डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन से पीछे दिखाया जा रहा है।

यह भी पढ़े | Khadi Became Brand In Mexico: सादगी की पहचान खादी आज मैक्सिको में बनी ‘ओहाका खादी’ ब्रांड- पीएम मोदी.

उन्होंने कड़े मुकाबले वाले वाले राज्यों का नाम लेते हुए कहा, ‘‘ मैं इसे लेकर आश्वस्त नहीं हूं कि जो हो रहा है, उसके बारे में मीडिया को सही-सही जानकारी है। लेकिन फ्लोरिडा में हम बेहद अच्छा कर रहे हैं, नॉर्थ कैरोलाइना में हम बेहद अच्छा कर रहे हैं। आयोवा में बेहद अच्छा कर रहे हैं।’’

बाद में एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि यह अमेरिका के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)