देश की खबरें | मध्यप्रदेश के पन्ना अभयारण्य में बाघ के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्यप्रदेश के पन्ना बाघ अभयारण्य (पीटीआर) में बाघ के हमले में 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पन्ना (मध्यप्रदेश), 10 दिसंबर मध्यप्रदेश के पन्ना बाघ अभयारण्य (पीटीआर) में बाघ के हमले में 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार को तब हुई जब चार महिलाएं चारा इकट्ठा करने के लिए पीटीआर के दक्षिण हिनौता बीट नंबर 535 के अंदर गई थीं।
उन्होंने बताया कि एक बाघ ने पीड़िता फुलिया बाई पर हमला कर दिया और उसे जंगल के अंदर खींच कर ले गया। घटना के बाद अन्य महिलाएं बाहर की तरफ भागीं और रेंजर तथा अन्य लोगों को हमले के बारे में सूचित किया।
अधिकारी ने बताया कि पीड़िता का पता लगाने के लिए हाथियों की मदद से तलाशी शुरू की गई और उसका शव अभयारण्य के अंदर झाड़ियों में मिला।
पीटीआर के उप निदेशक मोहित सूद ने बताया कि बाघ की पहचान कर ली गई है और उसे निगरानी में रखा गया है। वन विभाग ने भी लोगों को वन क्षेत्र में न जाने की चेतावनी दी है।
उन्होंने कहा कि नियमानुसार मृतक महिला के परिजनों को आठ लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)