Bihar Politics: आरजेडी को झटका, बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बड़े भाई रामचंद्र यादव BJP में शामिल

हिन्दी. बिहार के शिक्षा मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर के बड़े भाई रामचंद्र प्रसाद यादव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं

बीजेपी (Photo Credits: Twitter)

पटना, एक जुलाई बिहार के शिक्षा मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर के बड़े भाई रामचंद्र प्रसाद यादव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं रामचंद्र प्रसाद यादव ने दावा किया कि लालू प्रसाद की पार्टी राजद ने दलितों और वंचितों के उत्थान के लिए ‘‘कुछ नहीं’’ किया यादव शुक्रवार को यहां प्रदेश भाजपा इकाई मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए. यह भी पढ़े: Bihar Politics: JDU ने भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष के डी लिट डिग्री पर उठाए सवाल, सम्राट चौधरी ने कहा, सब कुछ सार्वजनिक

यादव ने भाजपा में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से कहा कि यदि भाजपा उन्हें मधेपुरा विधानसभा सीट से टिकट देती है, जिसका प्रतिनिधित्व वर्तमान में उनके छोटे भाई कर रहे हैं, तो वह निश्चित रूप से वहां से राजद के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे उन्होंने दावा किया, ‘‘राजद ने दलितों और समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए कुछ नहीं किया, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके लिए बहुत कुछ किया है चंद्रशेखर मधेपुरा से तीन बार से विधायक हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\