
मुंबई, 15 मार्च : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने शनिवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पहले कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे. हालांकि राउत ने उस वर्ष या महीने का उल्लेख नहीं किया जब शिंदे ने स्पष्ट रूप से ऐसा करने (पार्टी बदलने) की योजना बनाई थी. उन्होंने दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल का हवाला दिया.
शिंदे द्वारा जून 2022 में किये गये विद्रोह के बाद अविभाजित शिवसेना दो धड़ों में बंट गई थी. राउत ने संवाददाताओं से कहा, "मुझे पता है कि क्या चल रहा था. अहमद पटेल अब जीवित नहीं हैं और इसलिए मैं इस बारे में और कुछ नहीं कहना चाहता, क्योंकि वह इस बात को प्रमाणित करने के लिए मौजूद नहीं हैं." यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ में कार और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में 3 लोगों की मौत
पटेल का 25 नवंबर 2020 को निधन हो गया. जब इस बारे में और पूछा गया तो राउत ने कहा, "इसके बारे में (वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री) पृथ्वीराज चव्हाण से पूछिए." 'पीटीआई ' द्वारा प्रतिक्रिया जानने के लिए संपर्क किये जाने पर चव्हाण ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.