America: अमेरिका के एक मकान में आग लगने से आठ लोगों की मौत, हत्या की आशंका

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. दक्षिण-पूर्वी टुल्सा से 20 किलोमीटर दूर ओकलाहोमा के एक रिहायशी इलाके ब्रोकन एरो में बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजे आग लगने की सूचना मिली।

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

दक्षिण-पूर्वी टुल्सा से 20 किलोमीटर दूर ओकलाहोमा के एक रिहायशी इलाके ब्रोकन एरो में बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजे आग लगने की सूचना मिली. ब्रोकन एरो पुलिस ने बताया कि हत्या के इरादे से आग लगाए जाने की आशंका है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है. उन्होंने इससे जनता को कोई आसन्न खतरा होने से इनकार किया. पुलिस प्रवक्ता इथान हटचिन्स ने बताया कि अपराध स्थल का दृश्य जटिल है, इसलिए अभी कोई अन्य सूचना नहीं दी जा रही है.

हटचिन्स ने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि इस मकान में आठ लोगों का परिवार रहता था, जिसमें दो वयस्क और छह बच्चे शामिल थे, लेकिन मृतकों की ठीक तरीके से शिनाख्त नहीं हो पाई है. कैटलिन पावर्स नाम की एक स्थानीय महिला ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ बाहर जा रही थी, तभी उसने अपने घर के पास धुआं उठते हुए देखा और घटना का पता लगाने के लिए रुक गई. यह भी पढ़ें : चीन में बढ़ा कोरोना का खौफ, संक्रमित व्यक्ति को क्रेन से उठाकर पहुंचाया गया आइसोलेशन वॉर्ड; Watch Video

पावर्स ने कहा, ‘‘जब मैं नजदीक गई तो मैंने मकान की छत से धुआं निकलते देखा.’’ पावर्स ने बताया कि दो पुरुष और एक महिला मकान के सामने खड़े थे. उन्होंने बताया कि एक अन्य व्यक्ति सामने के दरवाजे से एक महिला को घसीटकर बाहर लाते हुए दिखा था और वह महिला अचेत नजर आ रही थी.

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Weather Update: बुलावायो में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

\