देश की खबरें | नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के आरोप में तीन महिला समेत आठ लोग गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 100 लोगों से कथित तौर पर लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप में तीन महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, तीन अगस्त नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 100 लोगों से कथित तौर पर लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप में तीन महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान प्रवेंद्र कुमार झा, अमित कुमार, शिव कुमार, मोहम्मद नूरुलहक अंसारी तथा मोहित के रूप में की गयी है। तीन अन्य महिला आरोपियों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने ज्यादातर चिकित्सकों और नर्स को निशाना बनाया।
एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुणाल त्रिपाठी नाम के एक व्यक्ति ने उससे संपर्क किया और कहा कि वह ऑनलाइन नौकरी दिलाने वाली वेबसाइट का एक प्रतिनिधि है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, त्रिपाठी ने महिला से कहा कि एक निजी अस्पताल में दंत चिकित्सक का पद खाली है। महिला को पद लेने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुल्क के तौर पर 3,500 रुपये जमा करने होंगे।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पंजीकरण और दस्तावेज के सत्यापन के बहाने महिला से लगभग एक लाख रुपये की ठगी की।
पुलिस द्वारा कथित मोबाइल नंबर के कॉल रिकॉर्ड के विश्लेषण के दौरान यह पाया गया कि शिकायतकर्ता को कॉल नोएडा सेक्टर-10 से की गई थी। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर एक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया।
पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) आर साथियासुंदरम ने बताया कि आरोपी नौकरी दिलाने के बहाने लोगों से ठगी कर रहे थे और ज्यादातर चिकित्सकों और नर्स को निशाना बना रहे थे।
पुलिस को पता चला कि पिछले दो साल से यह फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था। आरोपी ने लोगों को फोन करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट से खरीदे गए डेटा का इस्तेमाल किया।
पुलिस ने कहा कि आरोपी विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर नौकरी दिलाने के बहाने लोगों को लुभाकर उन्हें धोखा देते थे। आरोपियों ने देश के विभिन्न हिस्सों से करीब 100 लोगों से 25 से 30 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)