देश की खबरें | पचास लाख रूपये के मादक पदार्थ के साथ आठ लोग गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लोहरदगा, आठ सितंबर ‘नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो’ (एनसीबी) रांची की टीम ने 50 लाख रुपए मूल्य के गांजा की बड़ी खेप जब्त की है और इस सिलसिले में आठ लोगों को हिरासत में लिया है।

यह खेप ओडिशा के कटकर से बिहार ले जायी जा रही थी।

यह भी पढ़े | Punjab: पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में मानव अंगों की तस्करी की अफवाह उड़ाने वाला नंबरदार गिरफ्तार.

एनसीबी सूत्रों ने बताया कि हिरासत में लिए गए आठ लोगों से पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि कटक से चले एक ट्रक के केबिन में लगभग 550 किलोग्राम गांजा है जिसे बिहार में आरा ले जाया जा रहा है। गांजा लदे ट्रक के साथ साथ सफेद रंग की एक स्कार्पियो गाड़ी भी चल रही है।

यह भी पढ़े | अभिनेत्री संयुक्ता हेगड़े से मारपीट के आरोप में कांग्रेस नेत्री कविता रेड्डी बेंगलुरु में गिरफ्तार: 8 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इसके बाद एनसीबी की टीम रांची से ट्रक का पीछा करते हुए कुड़ू पहुंची और शहरी क्षेत्र के मस्जिद चौक के समीप ट्रक को रोक कर उसे थाने ले जाया गया। तलाशी में गांजा बरामद किया गया।

एनसीबी की टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर स्कार्पियो गाड़ी को बस स्टैंड में पकड़ लिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)