देश की खबरें | असम के गोलाघाट शहर में आठ दिन का

गोलाघाट (असम), नौ जुलाई असम सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए गोलाघाट शहर में बृहस्पतिवार शाम से आठ दिन का "पूर्ण लॉकडाउन" लागू करने का फैसला किया है।

अधिकारियों ने बताया कि गोलाघाट नगर निकाय बोर्ड इलाके में बृहस्पतिवार शाम सात बजे से पाबंदियां लागू रहेंगी।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: पिछले 24 घंटों में 1248 नए मामले आए सामने, राज्य में संक्रमितों की संख्या 21 हजार के पार, अब तक 862 की मौत: 9 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

गोलाघाट के जिलाधिकारी बिभाष चंद्र मोदी की ओर से जारी आदेश के अनुसार, शाम सात बजे से 17 जुलाई तक "पूर्ण लॉकडाउन" लागू रहेगा।

उन्होंने बताया कि शहर में हाल में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हुई है जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा है।

यह भी पढ़े | फर्जी कोरोना रिपोर्ट लेकर हिमाचल प्रदेश घूमने पहुंचे पति-पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज.

जिलाधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान गाड़ियों की आवाजाही, सरकारी और निजी दफ्तरों, बाजार, शॉपिंग परिसरों और गैर जरूरी चीजों की दुकानों के खुलने की इजाजत नहीं होगी।

गोलाघाट जिले में कोरोना वायरस के कुल 617 मामले सामने आए हैं।

पड़ोस के जोरहट जिले ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए बुधवार को शहर में हफ्तेभर का पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है जो बृहस्पतिवार अमल में आया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)