शिमला: कोरोना महामारी को लेकर हिमाचल प्रदेश भी इसकी चपेट में हैं. लेकिन राज्य सरकार ने पर्यटकों (Tourist) के लिए अपनी सीमाएं खोल दी हैं. लेकिन उन्हीं पर्यटकों को राज्य में प्रवेश दिया जा रहा है. जिनके पास कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट हैं. कुछ पर्यटक फर्जी कोरोना सर्टिफिकेट की मदद से राज्य में प्रवेश कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से सामने आया है. जहां एक दम्पति कांगड़ा (Kangra) की खूबसूरत वादियां में घूमने के उद्देश से कोरोना की फर्जी नेगेटिव रिपोर्ट (Corona Report) बनाकर जिले में प्रवेश किया. लेकिन दंपति की कोरोना का रिपोर्ट बाद में जांच करवाने पर फर्जी पाया गया.
एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन के अनुसार दिल्ली में रहने वाले पति-पत्नी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में 7 जुलाई को प्रवेश की कोशिश की. पुलिस ने दंपति को नूरपुर के पास कंडवाल बैरियर के पास रोक दी. उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया कि उनके पास कोरोना नेगेटिव टेस्ट की रिपोर्ट हैं. लेकिन पुलिस ने उन्हें प्रवेश ना देकर आरटी पीसीआर टेस्ट करवाने के लिए कहा. जिसके बाद उन्होंने 8 जुलाई की सुबह कंडवाल बैरियर पर पति-पत्नी के साथ रिपोर्ट लेकर पहुंचे. दोनों ने कोरोना नेगेटिव का रिपोर्ट दिखाने के बाद पुलिस ने उन्हें कांगड़ा में प्रवेश दे दिया.
Himachal Pradesh: A Delhi couple was caught visiting Dharamshala by producing fake #COVID19 negative certificates. Kangra SP says, "Sent them to institutional quarantine center, they'll be tested today. Case registered against them. Action will be taken according to their report" pic.twitter.com/27P8vPny0d
— ANI (@ANI) July 9, 2020
पुलिस के अनुसार दंपति के रिपोर्ट पर शक होने पर उनके कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट को क्रॉस चेक करने के लिए दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भेजा. अस्पताल की तरफ से कहा गया कि कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट फर्जी है. जिसके बाद पुलिस ने वे जिस होटल में रुके थे. वहां पर उन्हें ढूंढन के बाद उन्हें परौर स्थित क्वारंटीन केंद्र में भेज दिया. पुलिस के अनुसार दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पति-पत्नी की कोरोना जांच करवाई. जायेगी. यदि दंपती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो पहले इनका इलाज कराया जाएगा, फिर इन्हें गिरफ्तार उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.