विदेश की खबरें | पाकिस्तान में सैन्य प्रतिष्ठान के पास दो समन्वित आत्मघाती हमलों में आठ नागरिक घायल
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

पुलिस अधिकारी ताहिर खान ने बताया कि हमलावरों ने बन्नू शहर स्थित सेना के कार्यालय और सुरक्षाबलों के आवास में घुसने के प्रयास में यह हमला किया था, हालांकि सुरक्षाबलों ने इस 'समन्वित हमले' में तुरंत कार्रवाई करते हुए हमलावरों के प्रयास को विफल कर दिया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाश-अभियान शुरू कर दिया है और हेलीकॉप्टर के जरिए इलाके में निगरानी की जा रही है।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में कई जवान भी घायल हुए हैं।

सरकार या सेना ने इस हमले पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।

बन्नू अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्तवा प्रांत में है और हाल के वर्षों में इस प्रांत में आतंकवादी हमलों में वृद्धि हुई है। जनवरी 2023 में एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिसकर्मी के वेश में उत्तर-पश्चिमी शहर पेशावर की एक मस्जिद पर हमला किया था, जिसमें 101 लोग मारे गए थे। मृतकों में ज्यादातर पुलिस अधिकारी थे।

अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन संदेह है कि पाकिस्तानी तालिबान इस हमले के लिए जिम्मेदार है।

पाकिस्तानी तालिबान ने हाल के महीनों में देशभर में सुरक्षा बलों पर कई हमले किए हैं।

पाकिस्तानी तालिबान को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के नाम से जाना जाता है। यह अलग समूह है लेकिन इसे अफगान तालिबान का सहयोगी माना जाता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)