देश की खबरें | देशभर में पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया ईद का त्योहार

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल देशभर में बृहस्पतिवार को ईद-उल-फितर का त्योहार पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस मौके पर मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की।

राष्ट्रीय राजधानी में, पुराने शहर में 17वीं सदी की जामा मस्जिद में सुबह की नमाज के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे और एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी।

चांदनी चौक, मीना बाजार और दरीबा कलां सहित जामा मस्जिद के आसपास के बाजारों में उत्सव जैसा माहौल रहा और त्योहार के लिए जमकर खरीदारी हुई।

जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद स्थानीय निवासी मोहम्मद गुफरान अफरीदी ने कहा, “इस्लाम का संदेश है कि सभी धर्मों के लोगों को प्रेम और स्नेह के साथ रहना चाहिए। यही ‘गंगा-जमुनी तहजीब’ है। मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है।”

महीने भर के सुबह से शाम तक के उपवास के बाद, लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजन बेचने वाले भोजनालयों और रेस्तरांओं की ओर रुख किया और अपने पड़ोसियों, दोस्तों और रिश्तेदारों से भी मुलाकात की और 'सेवई' और 'खीर' जैसी मिठाइयां साझा कीं।

केरल और लद्दाख में बुधवार को ईद मनाई गई, जबकि देश के बाकी हिस्सों में यह बृहस्पतिवार को मनाई गई।

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना ने कहा कि इस साल की ईद शायद दिल्ली के इतिहास में पहली बार है कि ‘नमाज’ सड़कों पर नहीं बल्कि मस्जिदों के अंदर पढ़ी गई और यह सद्भाव और सह-अस्तित्व का एक उत्कृष्ट उदाहरण था।

सक्सेना ने बृहस्पतिवार को ईद के मौके पर लोगों को बधाई दी और कहा कि इससे पता चलता है कि सभी मुद्दों का समाधान आपसी बातचीत और सद्भावना से किया जा सकता है।

सक्सेना ने ‘एक्स’ पर की गई पोस्ट में कहा कि दिल्ली में कहीं भी सड़क पर नमाज अदा नहीं की गई और कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ईद-उल-फितर की बधाइयों को दोहराते हुए मैं दिल्ली की तमाम मस्जिदों और ईदगाहों के इमामों और हमारे सभी मुसलमान भाइयों का मस्जिद परिसरों के अंदर ही नमाज अदा करने के लिये दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।’’

ईद उल फितर के मौके पर बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा की। नगर के पुराने इलाके में ऐशबाग ईदगाह में ईद की नमाज़ अदा करने के लिए भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित हुए।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने ईदगाह का दौरा किया और वहां लोगों को बधाई दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)