जरुरी जानकारी | विदेशी बाजारों में मजबूती से खाद्य तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. विदेशों में खाद्य तेलों के दाम मजबूत होने के बीच शुक्रवार को देश के तेल-तिलहन बाजारों में मूंगफली तेल-तिलहन कीमतों में स्थिरता को छोड़कर सरसों एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चे पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल कीमतें मजबूती के साथ बंद हुईं।

नयी दिल्ली, 29 मार्च विदेशों में खाद्य तेलों के दाम मजबूत होने के बीच शुक्रवार को देश के तेल-तिलहन बाजारों में मूंगफली तेल-तिलहन कीमतों में स्थिरता को छोड़कर सरसों एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चे पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल कीमतें मजबूती के साथ बंद हुईं।

बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि शिकॉगो एक्सचेंज रात को लगभग दो प्रतिशत मजबूत बंद हुआ था और आज बाजार बंद है। जबकि मलेशिया एक्सचेंज में सुधार है।

सूत्रों ने कहा कि विदेशों में खाद्य तेलों के दाम मजबूत हुए हैं और आयातित सोयाबीन डीगम जैसा खाद्य तेल की स्थानीय बंदरगाहों पर प्रीमियम दाम के साथ बिक्री खत्म हो गई है। मंडियों में सरसों की आवक पौने आठ लाख बोरी से घटकर लगभग 7.25 लाख बोरी रह गई। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम दाम होने की वजह से किसान सोयाबीन भी नहीं बेच रहे हैं। सोयाबीन की जगह मोटे अनाज से अधिक लाभ होने के कारण ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अगली बार सोयाबीन की बुवाई का रकबा घट सकता है। आने वाले समय में नवरात्र शुरु हो रहा है और शादी-विवाह का मौसम आने वाला है जिससे खाद्य तेलों की मांग बढ़ने की पूरी संभावना है। पाम, पामोलीन के महंगा होने के कारण इसका आयात कम हो रहा है। जब तक पाम, पामोलीन तेल का दाम सूरजमुखी से कम नहीं होगा, इसका आयात नहीं बढ़ेगा और आयात नहीं बढ़ने पर खाद्य तेलों की आपूर्ति के मामले में दबाव बना रहेगा।

सूत्रों ने कहा कि बिनौला के नकली खल के कारोबार रोकने की ओर सरकार को विशेष ध्यान देना होगा।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन - 5,325-5,365 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली - 6,080-6,355 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,800 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,225-2,500 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 10,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,740-1,840 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,740 -1,855 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,450 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,200 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 9,100 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,300 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,400 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 9,450 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना - 4,585-4,605 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,385-4,425 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,075 रुपये प्रति क्विंटल।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\