देश की खबरें | ईडी ने जीवीके ग्रुप, एमआईएएल के खिलाफ धनशोधन मामले में कई परिसरों पर छापे मारे
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 28 जुलाई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जीवीके समूह, मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (एमआईएएल) और अन्य के खिलाफ धन शोधन की जांच के सिलसिले में कई परिसरों पर मंगलवार को छापे मारे।

अधिकारियों ने बताया कि मुंबई हवाईअड्डे के संचालन में 705 करोड़ रुपये की कथित अनियमितता की जांच के संबंध में ये छापेमारी की गई।

यह भी पढ़े | कोरोना संकट में PF का पैसा बना लोगों के लिए सहारा, चार महीने के भीतर निकाले गए 30,000 करोड़.

उन्होंने बताया कि धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत मुंबई और हैदराबाद के नौ परिसरों में छापेमारी की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि जीवीके समूह, एमआईएएल और जीवीके समूह के प्रवर्तकों के परिसरों पर छापे मारे गए।

यह भी पढ़े | पुडुचेरी: कोरोना के 141 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,011 हुई, अब तक 47 की मौत: 28 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

केंद्रीय जांच एजेंसी ने इन कंपनियों के खिलाफ सीबीआई की हालिया प्राथमिकी का अध्ययन करने के बाद इस महीने की शुरुआत में पीएमएलए के तहत प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट, जोकि पुलिस की एफआईआर के समकक्ष होती है, दर्ज की थी।

प्रवर्तन निदेशालय इस बात की जांच कर रहा है कि क्या आरोपियों द्वारा निधियों के अवैध हस्तांतरण से वास्तविक धनराशि का शोधन कर निजी संपत्ति संग्रहीत की गई।

ईडी और सीबीआई के मामले मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (एमआईएएल) के कोष से 705 करोड़ रुपये की कथित हेराफेरी से जुड़े हुए हैं जिसके लिए खर्च को बढ़ा हुआ दिखाया गया, राजस्व को कम दिखाया गया तथा रिकॉर्ड में हेरफेर समेत अन्य गड़बड़ियां की गईं।

एमआईएल, जीवीके एयरपोर्ट होल्डिंग लिमिटेड और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अलावा अन्य निवेशकों के बीच सार्वजनिक-निजी साझेदारी (पीपीपी) के तहत संयुक्त उद्यम है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)