ED Raid On AAP: ईडी रेड पर सीएम केजरीवाल का बड़ा बयान, आम आदमी पार्टी को कुचलने और परेशान करने के लिए की जा रही छापेमारी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के 23 अधिकारियों ने उनके निजी सहायक के आवास पर 16 घंटे तक छापेमारी की लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।
ED Raid On AAP: नयी दिल्ली, छह फरवरी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के 23 अधिकारियों ने उनके निजी सहायक के आवास पर 16 घंटे तक छापेमारी की लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. उन्होंने यह भी दावा किया कि मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन और संजय सिंह जैसे आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं के घरों पर भी छापे मारे गए। लेकिन वहां भी ईडी को कुछ नहीं मिला. यह भी पढ़ें: आप के के कोषाध्यक्ष एनडी गुप्ता के यहां ED का छापा
केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया, ‘‘ये आम आदमी पार्टी को कुचलने और उसके सदस्यों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है.’’
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी ने मंगलवार को केजरीवाल के निजी सहायक (पीए) बिभव कुमार और अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की. ये छापेमारी आप और कुछ अधिकारियों के दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) अनुबंध में कथित अनियमितताओं के माध्यम से लगभग 21 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के आरोपों के तहत की गई.
केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मेरे पीए के घर आज 16 घंटे ईडी के 23 अधिकारियों ने छापेमारी की. गहन छानबीन के बाद उन्हें कुछ नहीं मिला, एक पैसा भी नहीं मिला, कोई ज्वैलरी नहीं या किसी प्रकार की कोई संपत्ति नहीं, कोई कागज नहीं.’’
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आरोप लगाया, ‘‘स्पष्ट है कि ये सभी छापे और गिरफ्तारियां केवल राजनीतिक द्वेष से, हमें परेशान करने के लिए और आम आदमी पार्टी को कुचलने के लिए की जा रही हैं.’’
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि उन्हें (केंद्रीय जांच एंजेसी) जांच शुरू किए हुए दो साल हो गए हैं. एक भी नया पैसा या कोई सबूत नहीं मिला है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)