पश्चिम बंगाल के गिरफ्तार पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी से पूछताछ के लिए ईडी अधिकारी कोलकाता जेल गए

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी से पूछताछ करने के लिए बुधवार को कोलकाता के दक्षिणी भाग में प्रेसीडेंसी कनेक्शनल होम (अलीपुर जेल) गयी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी (Photo Credits: Twitter)

कोलकाता, 17 अगस्त : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी से पूछताछ करने के लिए बुधवार को कोलकाता के दक्षिणी भाग में प्रेसीडेंसी कनेक्शनल होम (अलीपुर जेल) गयी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि पूछताछ के इस नये दौर में चटर्जी से उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी से मिली जानकारी के आधार पर सवाल-जवाब किया जाएगा, जिसे ईडी ने जांच के तहत गिरफ्तार भी किया था. यह भी पढ़ें : उप्र: पुलिस ने नोएडा से तीन साल पहले अगवा की गई किशोरी बरामद

उन्होंने पीटीआई- से कहा, ‘‘हमने अर्पिता से मंगलवार को पूछताछ की थी और उसने हमें कई सुराग दिए हैं जिसके आधार पर हम बुधवार को पार्थ चटर्जी से पूछताछ करेंगे.’’

Share Now

\