देश की खबरें | ईडी ने गुजरात के पूर्व आईएएस अधिकारी की 14 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

नयी दिल्ली, आठ जुलाई प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को बताया कि गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी संजय गुप्ता के नियंत्रण वाली कंपनियों की 14 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां धन शोधन रोकथाम कानून के तहत जब्त की गयी हैं।

एजेंसी ने बताया कि 1985 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, गुप्ता ने 2002 में सेवा छोड़ दी थी और नीसा ग्रुप ऑफ कंपनीज के नाम तले अपना कारोबार शुरू किया।

यह भी पढ़े | विदेश मंत्रालय का दावा, कुलभूषण जाधव को पुनर्विचार याचिका नहीं दायर करने के लिए पाकिस्तान ने किया मजबूर.

यह गुप्ता के खिलाफ संपत्ति जब्त करने संबंधी दूसरा आदेश है। एजेंसी ने पिछले साल दिसंबर में भी उनकी और उनके परिवार की 36.12 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां जब्त की थीं।

गुप्ता के खिलाफ ईडी का मामला मेट्रो लिंक एक्सप्रेस फॉर गांधीनगर एंड अहमदाबाद कंपनी लिमिटेड (मेगा) के धन के कथित दुरुपयोग और कथित आपराधिक कदाचार से संबंधित है।

यह भी पढ़े | कोरोना के बिहार में 749 नए मरीज पाए गए, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 13,274 हुई: 8 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

गुप्ता अप्रैल, 2011 से अगस्त, 2013 तक मेगा के अध्यक्ष रहे।

ईडी ने एक बयान में कहा, ‘‘जब्त की गयी संपत्तियों में नोएडा के सेक्टर 62 में एक फ्लैट, गुजरात के दहेज में विशेष आर्थिक क्षेत्र में औद्योगिक भूखंड और अहमदाबाद के थलतेज में होटल कैम्बे शामिल हैं।’’

ईडी की जांच में सामने आया कि ‘‘गुप्ता ने मेगा के अध्यक्ष रहने के दौरान अनेक आधिकारिक पदों पर अपने करीबी सहयोगियों को मनमाने तरीके से नियुक्त किया जो पहले उनके साथ नीसा समूह में काम करते थे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)