देश की खबरें | ईडी ने ‘अवैध’ खनन के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली/शिमला, 19 नवंबर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित अवैध खनन से जुड़े धनशोधन के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि उन्हें सोमवार रात हिमाचल प्रदेश से धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया। दोनों व्यक्तियों की पहचान ज्ञानचंद और एस धीमान के रूप में हुई है।

समझा जाता है कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईडी इस मामले की जांच कर रही है।

राज्य के पूर्व उद्योग मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बिक्रम सिंह ने ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया कि ‘‘मुख्यमंत्री के करीबी लोग जेल में हैं’’।

उन्होंने कहा, ‘‘अवैध खनन की शिकायत की जांच ईडी द्वारा की गई और दोषी पाए गए लोगों को जेल भेज दिया गया है।’’

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हालांकि कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र नादौन से किसी को गिरफ्तार किया गया है, सिर्फ इसलिए उन्हें इससे नहीं जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भाजपा नेता को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)