जरुरी जानकारी | अनुपालन के बोझ को कम कर कारोबार सुगमता को बेहतर किया जा सकता है :गोयल

नयी दिल्ली, 28 सितंबर वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि कई कानूनों के सरलीकरण, उनको समाप्त करने और उनके गैर-अपराधीकरण के जरिये अनुपालन बोझ को कम करने के सभी प्रयासों और उपायों का व्यापार सुगमता में एक परिवर्तनकारी और प्रभावकारी असर हो सकता है।

उन्होंने कहा कि अनुपालन बोझ में कमी हर कारोबार, व्यक्ति और नागरिक में विश्वास से जुड़ी है।

मंत्री ने अनुपालन के बोझ को कम करने के विषय पर आयोजित एक कार्यशाला में कहा, "अनुपालनों में कमी जिसमें अनुपालन का सरलीकरण, कई अनुपालनों का उन्मूलन, कई कानूनों का गैर-अपराधीकरण शामिल है ... सामूहिक रूप से जब आप इसे देखें तो इसका परिवर्तनकारी असर हो सकता है और व्यवसाय करने में आसानी पर इसका कई गुणा प्रभाव पड़ता है।"

उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्ष में कई ऐसे उपाय किए गए हैं जिनसे प्रतिस्पर्धा, नवाचार और व्यापार सुगमता में सुधार हुआ है।

आंतरिक व्यापार और उद्योग संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) में सचिव अनुराग जैन ने कहा अनुपालन बोझ से जुड़े तमाम सुधारों को चार अलग अलग समूहों में बांटा गया -- सरलीकरण, तर्कसंगत बनाना, डिजिटलीकरण और अपराधीकरणसे मुक्त करना।

उन्होंने कहा कि जून 2021 तक इन चार अलग अलग समूहों में 23,000 के करीब चीजों को प्रक्रियागत किया गया। इस प्रकार कुल मिलाकर 70 हजार सूचीबद्ध (तीसरे पक्ष द्वारा) किये गये कार्यों में से 23 हजार सुधारों को आगे बढ़ाया गया।

अनुपालन बोझ को कम करने के लिये प्रत्येक मंत्रालय, विभाग और राज्यों से उनके तहत आने वाले अनुपालन की व्यापक समीक्षा करने को कहा गया ताकि उनकी प्रासंगिकता और औचित्य को समझा जा सके और इनमें बोझ वाले अनुपालन को दूर किया जा सके।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)