Earthquake in Mexico: मेक्सिको में 7.4 तीव्रता वाले भूकंप के कारण 5 लोगों की मौत, दीवार ढहने से गई जान
मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर ने कहा कि ओक्साका के हुआतुलको में इमारत ढहने से एक व्यक्ति की जान चली गई और एक अन्य घायल हुआ है. उन्होंने कहा कि 7.4 की तीव्रता वाले भूकंप से खिड़कियां टूटने और दीवारें ढहनें जैसे कई नुकसान होने की खबर है. भूकंप से गिरजाघरों, पुल और राजमार्गों को भी काफी नुकसान हुआ है.
Earthquake in Mexico: मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर (Andrés Manuel Lopez Obrador) ने कहा कि ओक्साका के हुआतुलको में इमारत ढहने से एक व्यक्ति की जान चली गई और एक अन्य घायल हुआ है. उन्होंने कहा कि 7.4 की तीव्रता वाले भूकंप से खिड़कियां टूटने और दीवारें ढहनें जैसे कई नुकसान होने की खबर है. ओक्साका के गवर्नर एलजांद्रो मुरात ने बताया कि सैन जुआन ओज़ोलोटेपेक के एक पहाड़ी गांव में घर ढहने से एक अन्य व्यक्ति की जान गई. वहीं एक और व्यक्ति मौत हुई है लेकिन उसकी मौत का कारण पता नहीं चल पाया.
संघीय नागरिक सुरक्षा प्राधिकरण ने सरकारी तेल कंपनी 'पेमेक्स' में काम करने वाले एक कर्मचारी की ऊंचाई से गिरने और सैन अगस्टिन अमातेंगो के ओक्साका गांव में दीवार ढहने से एक व्यक्ति की मौत की जानकारी दी. वहीं 'पेमेक्स' ने कहा कि प्रशांत तट शहर सलीना क्रूज पर उसकी रिफाइनरी में भूकंप की वजह से आग लग गई, जिसमें एक कर्मचारी घायल हो गया. आग पर काबू पा लिया गया है.
यह भी पढ़ें: मेक्सिको सिटी में भूकंप के झटके किए गए महसूस, रिक्टर पैमाने पर 7.5 तीव्रता दर्ज
भूकंप से गिरजाघरों, पुल और राजमार्गों को भी काफी नुकसान हुआ है. राष्ट्रपति ओब्रादोर ने कहा कि भूकंप के बड़े झटके के बाद 140 से अधिक झटके भी महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता कम थी. राहत कार्य के लिए कई हेलीकॉप्टर वहां पहुंचे और पुलिस के सायरन भी लगातार शहर में सुनाई दे रहे हैं. 'अमेरिकी जियोलॉजिक सर्वे' के अनुसार मेक्सिको के दक्षिणी प्रशांत तट पर सुबह करीब 10 बजकर 29 मिनट पर 26 किलोमीटर की गहराई पर भूकम्प आया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)