नयी दिल्ली, 5 मई कृषि प्रौद्योगिकी स्टार्टअप एनिमपेट ईकॉम प्राइवेट लिमिटेड ने पशुधन, डेयरी सामग्रियों, पोल्ट्री-मांस उत्पादों, चारा समेत पशु चिकित्सा सेवाओं के लिए ई-कॉमर्स मंच शुरू किया है।
स्टार्टअप कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि 1,50,000 उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करने वाले 25,000 से अधिक विक्रेताओं के सफल परीक्षण के बाद हाइब्रिड ई-मार्केटप्लेस ‘एनिमस्टॉक डॉट कॉम’ शुरु किया गया है।
गुरुग्राम स्थित कंपनी को वर्ष 2021 में भास्कर पाठक, आशीष गुप्ता और करिश्मा डागर ने शुरु किया था।
‘एनिमस्टॉक डॉट कॉम’ की सह-संस्थापक और मुख्य विपणन अधिकारी करिश्मा डागर ने कहा, ‘‘विक्रेताओं की संख्या को एक करोड़ उत्पादों की पेशकश करते हुए 10 लाख तक बढ़ाया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि इस मंच को पशुओं और उनके उत्पादों के बाजार को संगठित करने के लिए तैयार किया गया है जिसमें फिलहाल कारोबार असंगठित रूप से होता है।
इसमें एक ही मंच पर बी2बी (कंपनियों के बीच), बी2सी (कंपनी से उपभोक्ता) और सी2सी (ग्राहक से ग्राहक) सेवाएं प्रदान की जाती है।
उन्होंने कहा कि मंच में पशुधन व्यापार, डेयरी और उत्पाद, पोल्ट्री, मांस और उत्पाद, पशु चारा, पोषक तत्व, दवाएं और पशु चिकित्सा सेवाओं से लेकर 15 खंड होंगे।
डागर ने कहा कि कंपनी ने विस्तार के लिए धन जुटाने के लिए संभावित निवेशकों से बातचीत शुरू कर दी है।
बयान में कहा गया है कि ‘एनिमस्टॉक डॉट कॉम’ सभी के लिए एक खुला मंच है, जहां कोई भी, एक स्थापित ब्रांड से लेकर स्थानीय विक्रेता तक, बिना कोई ‘ज्वाइनिंग’ शुल्क के अपनी सेवाओं और उत्पादों को पंजीकृत कर उसे बेच सकता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)