जरुरी जानकारी | डीवीसी 2030 तक सौर ऊर्जा परियोजनाओं में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

कोलकाता, पांच जुलाई दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) ने 2030 तक लगभग 4,000 मेगावाट सौर क्षमता स्थापित करने के लिए 20,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है।

डीवीसी के चेयरमैन एस सुरेश कुमार ने कहा कि निगम ने ताप विद्युत, पंप भंडारण बिजली संयंत्रों और सौर ऊर्जा को बढ़ाने के लिए 2030 तक 50,000-60,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनायी है।

उन्होंने कहा कि इसका लक्ष्य तापीय और हरित ऊर्जा में लगभग 10,000 मेगावाट जोड़ना है, जिससे इसकी कुल स्थापित क्षमता लगभग 16,700 मेगावाट हो जाएगी।

डीवीसी की वर्तमान 6,700 मेगावाट स्थापित क्षमता में से 6,540 मेगावाट तापीय है।

कुमार ने डीवीसी के 77वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर कहा, “देश के उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी भागों में बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है। हम ताप और नवीकरणीय ऊर्जा के सही मिश्रण के साथ पर्यावरण अनुकूल तरीके से विस्तार कर रहे हैं, जिससे बिजली की लागत सस्ती रहेगी। हम 2030 तक तापीय क्षमता में 3,720 मेगावाट और सौर ऊर्जा में लगभग 4,000 मेगावाट जोड़ेंगे।”

निगम के पास अभी केवल 14 मेगावाट की स्थापित सौर क्षमता है और वह एनटीपीसी के सहयोग से 348 मेगावाट की परियोजना का क्रियान्वयन कर रहा है।

कुमार ने कहा कि 250 मेगावाट प्रति घंटा क्षमता की बैटरी भंडारण क्षमता पर भी विचार किया जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)