देश की खबरें | मोदी सरकार के कार्यकाल में नौ संगठित क्षेत्रों में डेढ़ करोड़ से ज्यादा रोजगार पैदा हुए : यादव

इंदौर (मध्यप्रदेश), 28 अगस्त केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोमवार को कहा कि 2014 में देश की बागडोर संभालने वाली नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी, विनिर्माण, व्यापार और परिवहन समेत नौ संगठित क्षेत्रों में डेढ़ करोड़ से ज्यादा रोजगार पैदा हुए हैं।

यादव ने सीमा सुरक्षा बल के इंदौर स्थित केंद्रीय आयुध एवं युद्ध कौशल विद्यालय (सीएसडब्ल्यूटी) में आयोजित रोजगार मेले में कहा,‘‘मोदी सरकार के कार्यकाल में कृषि क्षेत्र के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी, विनिर्माण, व्यापार, परिवहन, शिक्षा, अतिथि सत्कार और चिकित्सा समेत नौ संगठित क्षेत्रों में डेढ़ करोड़ से ज्यादा रोजगारों का सृजन किया गया है।’’

उन्होंने कहा कि गुज़रे नौ बरस के दौरान देश में विनिर्माण क्षमताओं के विस्तार के साथ ही नये उद्योगों का पंजीयन और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में नये सदस्यों का पंजीयन बढ़ा है जो रोजगारों की सकारात्मक वृद्धि दर को दर्शाता है।

यादव ने कहा, ‘‘नौ साल पहले भारत दुनिया की पांच सबसे ज्यादा डगमगाती अर्थव्यवस्थाओं में शुमार होता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अब भारत दुनिया की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है।’’

उन्होंने यह भी बताया कि सरकार के ‘‘ई-श्रम’’ पोर्टल पर पिछले एक साल के भीतर असंगठित क्षेत्र के 29 करोड़ कामगारों का पंजीयन किया गया है जिनमें सुदूर गांवों के श्रमिक भी शामिल हैं।

श्रम और रोजगार मंत्री ने कहा कि इस पोर्टल के जरिये असंगठित क्षेत्र के कामगारों को औपचारिक अर्थव्यवस्था में शामिल करते हुए उनके वित्तीय समावेशन और उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ देने में बड़ी मदद मिल रही है।

सीएसडब्ल्यूटी के महानिरीक्षक कुलदीप कुमार गुलिया ने बताया कि रोजगार मेले में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 273 रंगरूटों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)