Durga Puja 2023: पश्चिम बंगाल में बारिश से भी फीका नहीं पड़ा नवमी का उत्साह

पश्चिम बंगाल में सोमवार दोपहर को रुक-रुक कर हुई बारिश भी लोगों के उत्साह को फीका करने में विफल रही और शहरों व कस्बों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु 'नवमी' के अवसर पर पूजा पंडालों में देवी दुर्गा का दर्शन करने के लिए उमड़ पड़े.

महा अष्टमी 2023 (Photo Credits: File Image)

कोलकाता, 24 अक्टूबर : पश्चिम बंगाल में सोमवार दोपहर को रुक-रुक कर हुई बारिश भी लोगों के उत्साह को फीका करने में विफल रही और शहरों व कस्बों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु 'नवमी' के अवसर पर पूजा पंडालों में देवी दुर्गा का दर्शन करने के लिए उमड़ पड़े. कोलकाता, सिलीगुड़ी, हावड़ा, आसनसोल, दुर्गापुर और कल्याणी में प्रसिद्ध पंडालों के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखी गईं. दक्षिण कोलकाता में 'फुचका' पंडाल बनाने वाले बेहाला नोटुन दल क्लब के संदीपन बनर्जी ने बताया, ''पिछले कुछ दिनों के विपरीत, बारिश होने के कारण दोपहर में भीड़ कम थी. लेकिन जैसे ही शाम को बारिश रुकी, लोगों की संख्या बढ़ गई.''

नकटला नबापल्ली सर्बोजोनिन दुर्गा पूजा समिति की सदस्य रुचिरा बनर्जी ने कहा, '' प्रत्येक व्यक्ति इस दिन का महीनों से इंतजार कर रहा है इसलिए हम बारिश के बावजूद सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की योजना पर आगे बढ़ेंगे. इन पांच दिनों के दौरान एक भी व्यक्ति इलाके से बाहर नहीं जाता है.'' यह भी पढ़ें : Fake Passport Scam: सीबीआई ने कोलकाता आरपीओ के 4 कर्मियों को गिरफ्तार किया

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 'नवमी' के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुभेंदु अधिकारी ने भी लोगों को 'नवमी' की शुभकामनाएं दीं.

Share Now

\