बेलगावी (कर्नाटक): ब्लैक फंगस (Black Fungus) से पत्नी की मौत से गमजदा एक सेवानिवृत्त सैनिक और उसके पांच बच्चों ने आत्महत्या (Suicide) कर ली. घटना जिले के हुक्केरी तालुक के एक गांव की है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस (Police) ने बताया कि गोपाल हदिमानी (46) और उसके चार बच्चे- सौम्या (19), श्वेता (16), साक्षी (11) और सृजन हदिमानी (आठ) ने शुक्रवार रात को जहर खा लिया. Black Fungus: आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले बढ़कर 4,293 हुए, अब तक 400 लोगों की मौत
पड़ोसियों को सुबह घर के किसी सदस्य को बाहर न पाकर शंका हुई जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बाद में रिश्तेदारों को बताया.
रिश्तेदारों ने कहा कि हदिमानी की पत्नी जुलाई में कोविड-19 के बाद ब्लैक फंगस से पीड़ित हुई थी जिससे उसकी मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि इससे गोपाल बेहद दुखी था. एक संबंधी ने पत्रकारों को कहा कि वह और उसके बच्चे अकसर यह बात कहते थे कि वे उनके (महिला के) बिना नहीं जी सकते.
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)