ICC World Cup 2023: सूर्यकुमार यादव के शानदार प्रदर्शन से हार्दिक पंड्या की वापसी पर श्रेयस अय्यर हो सकते है अंतिम एकादश से बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा विश्व कप मैच में मुश्किल परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव टीम में हरफनमौला हार्दिक पंड्या की वापसी के बाद अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं जबकि पिछले कुछ मैचों में बल्ले से अच्छा नहीं कर पा रहे श्रेयस यादव को अंतिम एकादश से बाहर होना पड़ सकता है

Hardik Pandya (Photo Credit: X)

ICC World Cup 2023: नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा विश्व कप मैच में मुश्किल परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव टीम में हरफनमौला हार्दिक पंड्या की वापसी के बाद अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं जबकि पिछले कुछ मैचों में बल्ले से अच्छा नहीं कर पा रहे श्रेयस यादव को अंतिम एकादश से बाहर होना पड़ सकता है. सूर्यकुमार के कौशल और मजबूत मानसिकता पर किसी को संदेह नहीं है लेकिन टी20 प्रारूप ने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से धाक जमाने वाले इस बल्लेबाज ने लंबे समय तक एकदिवसीय में निराश किया है. यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप मैच से पहले मुंबई पहुंचे रोहित शर्मा, जसप्रित बुमराह समेत टीम इंडिया, देखें वीडियो

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम जब मुश्किल परिस्थिति में थी तब मुंबई के इस बल्लेबाज ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ धैर्य से बल्लेबाजी कर अपने बदले हुए रुख का परिचय दिया. उन्होंने बल्लेबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियों में 47 गेंद में 49 रन की पारी खेल अंतिम एकादश में अपनी जगह मजबूत की.

सूर्यकुमार की इस पारी ने श्रेयस के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. हार्दिक टखने की चोट से उबर कर विश्व कप के आखिरी कुछ मैचों में वापसी कर सकते हैं.

भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता जतिन परांजपे ने कहा, ‘‘ हम सभी जानते हैं कि सूर्या टी20 में क्या कर सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अच्छी बात यह रही कि उन्होंने स्थिति को समझा और रोहित की मौजूदगी में सहायक बल्लेबाज की भूमिका निभाई. परिस्थितियों के मुताबिक उनकी बल्लेबाजी शीर्ष स्तर की थी। उन्होंने स्क्वायर के पीछे अपना पसंदीदा पिक-अप शॉट तभी खेला जब उन्हें पता था कि अब आक्रमण करने का समय है.’’

भारत के लिए चार एकदिवसीय खेलने वाले परांजपे ने कहा, ‘‘ इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने गेंदबाजों का डटकर सामना किया. हार्दिक की टीम में वापसी पर लोकेश राहुल चौथे क्रम पर श्रेयस की जगह बल्लेबाजी कर सकते हैं.’’

सूर्यकुमार को मैदान के चारों ओर सहजता से बड़े शॉट खेलने के लिए जाना जाता है. वनडे क्रिकेट में उन पर स्ट्राइक रोटेट (दौड़ कर रन बनाने) करने में विफल रहने का आरोप लगता रहा है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 19 बार एक रन चुराये.

भारत के पूर्व विकेटकीपर और कमेंटेटर दीप दास गुप्ता ने कहा, ‘‘ वह आकलन करने में सफल रहा था कि इस पिच पर 280 से आस-पास का स्कोर खड़ा करना मुश्किल होगा और प्रतिद्वंद्वी टीम को चुनौती देने के लिए 240 रन काफी होंगे। उसने इस बात को ध्यान में रखकर अपने खेल में बदलाव किया.’’

दासगुप्ता ने भी माना की हार्दिक की वापसी के बाद सूर्यकुमार ने टीम में बने रहने के लिए मजबूत दावा पेश किया है.

उन्होंने कहा, ‘‘ श्रेयस लय में नहीं दिख रहा है. अगर आप विशिष्ट भूमिकाओं पर टिके रहने की बात करते हैं, तो मेरा मानना है कि परिस्थितियों के मुताबिक पांचवें और छठे क्रम पर सूर्या और हार्दिक दोनों में से किसी का इस्तेमाल किया जा सकता है. ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 2 Stumps Scorecard: दूसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर 109 रन बनाए, 202 रनों की की बनाई बढ़त; यहां देखें दूसरे दिन के खेल का स्कोरकार्ड

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान, संजू सैमसन को एक बार फिर किया गया अनदेखा; सेलेक्टर्स ने ऋषभ पंत पर जताया भरोसा; यहां देखें दोनों दिग्गजों के आकंड़ें

Suryakumar Yadav T20I Stats Againts England: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन, यहां देखें भारतीय कप्तान के आकंड़ें

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 2 Scorecard: वेस्टइंडीज की पहली पारी महज 137 रनों पर सिमटी, नोमान अली और साजिद खान ने मचाया कोहराम, पाकिस्तान ने मैच में बनाई मजबूत पकड़; यहां देखें स्कोरकार्ड

\