नयी दिल्ली, 15 जनवरी दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने शुक्रवार को एक हजार लो फ्लोर, वातानुकूलित बसों के लिए ऑर्डर दिया।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 12 साल के ‘‘इंतजार’’ के बाद उठाया गया यह कदम विश्व स्तरीय परिवहन प्रणाली के साथ प्रदूषण मुक्त शहर के लिए उनकी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि इस कदम से डीटीसी के बंद होने की ‘‘अफवाहों’’ पर अब विराम लग जाएगा।
केजरीवाल ने कहा कि नई बसें सितम्बर तक सड़कों पर उतर जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘बधाई दिल्ली! 12 साल के इंतजार के बाद डीटीसी द्वारा 1000 लो फ्लोर एसी सीएनजी बसों को शामिल करने का आर्डर दिया गया है। ये सभी बसें सितम्बर, 2021 तक सड़कों पर उतर जाएंगी। दिल्ली सरकार एक विश्व स्तरीय परिवहन प्रणाली बनाकर प्रदूषण मुक्त दिल्ली के लिए प्रतिबद्ध है।’’
उन्होंने कहा कि नई बसों के आने के बाद डीटीसी बसों की संख्या 7,693 हो जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)