देश की खबरें | दिल्ली में सूखा रहा मौसम, कुछ ही हिस्सों में हुई हल्की बारिश

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी के अधिकांश हिस्सों में बृहस्पतिवार को मौसम शुष्क रहा। हालांकि मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को मध्यम बारिश की संभावना जतायी थी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, तीन सितंबर राष्ट्रीय राजधानी के अधिकांश हिस्सों में बृहस्पतिवार को मौसम शुष्क रहा। हालांकि मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को मध्यम बारिश की संभावना जतायी थी।

शहर के पालम और रिज इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़े | Sukhdev Dhaba of Murthal Hit By Coronavirus: मुरथल के मशहूर सुखदेव ढाबे के 65 कर्मचारी COVID-19 पॉजिटिव.

शहर के मौसम संबंधी आंकड़े देने वाली सफदरजंग वेधशाला ने शहर का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जबकि आर्द्रता का स्तर 62 से 85 प्रतिशत के बीच रहा।

इससे पहले दिन में, मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को दिल्ली-एनसीआर में मध्यम बारिश के लिए अलर्ट जारी किया था।

यह भी पढ़े | राजधानी दिल्ली के होटल, रेस्तरां, क्लब में 9 सितंबर से परोसा जा सकेगा शराब: सूत्र.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार, मध्य दिल्ली में इस मानसून के मौसम में 62 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है।

इस वर्ष जिले में एक जून से लेकर अब तक कुल 222.9 मिमी बारिश दर्ज की गई जो सामान्यत: 582.3 मिमी होती है। यह उत्तर-पश्चिम भारत में गौतम बुद्ध नगर के बाद सबसे कम बारिश वाला दूसरा जिला है।

उत्तरपूर्वी और उत्तर पश्चिमी दिल्ली में भी अब तक सामान्य से 33 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है।

उत्तरपूर्वी दिल्ली में सामान्यत: 582.3 मिमी बारिश की तुलना में 401.5 मिमी बारिश हुई है जबकि उत्तर पश्चिमी दिल्ली में सामान्यत: 399.7 मिमी बारिश की तुलना में 276.5 मिमी बारिश ही दर्ज की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\