देश की खबरें | नवी मुंबई में 18.05 लाख रुपये के मादक पदार्थ जब्त; दो नाइजीरियाई समेत तीन गिरफ्तार

ठाणे, 25 जुलाई नवी मुंबई पुलिस ने छापों की दो कार्रवाई में 18.05 लाख रुपये के मादक पदार्थ जब्त किये हैं और इस मामले में दो नाइजीरियाई नागरिकों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस के मादक पदार्थ विरोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने खारघर रेलवे स्टेशन के पास जाल बिछाया और 32 और 34 साल की उम्र के दो नाइजीरियाई व्यक्तियों को पकड़ लिया।

पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नाइजीरियाई व्यक्तियों के पास से 4.40 लाख रुपये मूल्य की कुल 44 ग्राम मेथाक्वालोन बरामद की गई।

विज्ञप्ति के मुताबिक एएनसी ने एक अन्य मामले में एपीएमसी थाना क्षेत्र में छापा मारा और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसके पास से 2.60 ग्राम एलएसडी नामक मादक द्रव्य जब्त किया गया। बाजार में इसका मूल्य 13.65 लाख रुपये है।

इसमें यह भी बताया गया है कि सोमवार को तीन व्यक्तियों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामले दर्ज कर लिए गए हैं।

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों को मादक पदार्थ कहां से मिले और वे इसे किसे बेचना चाहते थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)