Pakistan: पाकिस्तान की सीमा से आए ड्रोन की संख्या इस साल दोगुना से अधिक हुई- बीएसएफ डीजी
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि पाकिस्तान से लगती पंजाब और जम्मू की सीमा पर ड्रोन द्वारा नशीले पदार्थ, हथियार और गोला-बारूद भेजे जाने के मामले 2022 में दोगुने से अधिक हो गए हैं और बीएसएफ इस समस्या से निपटने के लिए ठोस समाधान खोज रहा है।
नयी दिल्ली, 13 नवंबर : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि पाकिस्तान से लगती पंजाब और जम्मू की सीमा पर ड्रोन द्वारा नशीले पदार्थ, हथियार और गोला-बारूद भेजे जाने के मामले 2022 में दोगुने से अधिक हो गए हैं और बीएसएफ इस समस्या से निपटने के लिए ठोस समाधान खोज रहा है.
बीएसएफ प्रमुख ने कहा कि बल ने हाल में ड्रोन फॉरेंसिक का अध्ययन करने के लिए दिल्ली के एक शिविर में एक अत्याधुनिक प्रयोगशाला की स्थापना की है और इसके परिणाम बहुत उत्साहजनक रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां सीमा पार से इस अवैध गतिविधि में शामिल अपराधियों के उड़ान पथ और यहां तक कि उनके पते का भी पता लगाने में सक्षम हैं. यह भी पढ़ें : Incredible Video: ऊंचे पहाड़ पर एक छोर से दूसरे छोर पर झूला बांधकर उसमें सोते हुए दिखा शख्स, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने एक वेबिनार सत्र के माध्यम से फॉरेंसिक लैब के उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जिसमें सिंह ने उन्हें जानकारी देते हुए ये बातें कहीं.