विदेश की खबरें | लेबनान में पेजर विस्फोट में दर्जनों लोग घायल: मीडिया और सुरक्षा अधिकारी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. अधिकारियों के मुताबिक, हालांकि यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि विस्फोट की इन घटनाओं में लोग मारे गए या नहीं।
अधिकारियों के मुताबिक, हालांकि यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि विस्फोट की इन घटनाओं में लोग मारे गए या नहीं।
सेना के खुफिया विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी और स्थिति की जानकारी रखने वाले लेबनानी समूह के एक अधिकारी ने स्थिति की संवेदनशीलता के कारण नाम न बताने की शर्त पर बताया कि हिजबुल्ला सदस्यों द्वारा ले जाए जा रहे पेजर में विस्फोट हो गया।
दूसरे अधिकारी ने बताया कि माना जा रहा है कि यह इजराइल द्वारा किया गया हमला था।
एसोसिएटेड प्रेस द्वारा इजराइली सेना से संपर्क किये जाने पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं मिली है।
सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया में बेरूत के दक्षिणी उपनगरों से प्रसारित तस्वीरों व वीडियो में लोग फुटपाथ पर पड़े हुए दिखाई दिये। तस्वीरों में उनके हाथों पर या उनकी पैंट की जेबों के पास घाव देखे जा सकते हैं।
हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्लाह ने समूह के सदस्यों को पूर्व में सेलफोन न रखने की चेतावनी देते हुए कहा था कि फोन का इस्तेमाल इजराइल द्वारा उनकी गतिविधियों को ट्रैक करने और निशाना बनाकर हमले करने के लिए किया जा सकता है।
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी अस्पतालों से आपातकालीन विभाग में मरीजों को भर्ती करते वक्त सतर्क रहने और जिन लोगों के पास पेजर हैं, उनसे दूर रहने को कहा है।
मंत्रालय ने स्वास्थ्य कर्मियों से वायरलेस उपकरणों का उपयोग करने से बचने को भी कहा है।
स्थानीय अस्पतालों में मौजूद एपी के फोटोग्राफरों ने बताया कि आपातकालीन कक्ष रोगियों से भरे हुए थे और उनमें से कई के अंगों पर चोटें थीं तथा कुछ की हालत गंभीर थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)