विदेश की खबरें | चीन के विकास को लेकर उसे निशाना नहीं बनाइए :चीनी अधिकारी ने अमेरिका से कहा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. चीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका को उसकी (चीन की) आर्थिक प्रगति और विकास के चलते उसे अपना एक रणनीतिक प्रतिद्वंद्वी मान कर टकराव नहीं करना चाहिए।
बीजिंग, चार मार्च चीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका को उसकी (चीन की) आर्थिक प्रगति और विकास के चलते उसे अपना एक रणनीतिक प्रतिद्वंद्वी मान कर टकराव नहीं करना चाहिए।
चीन की संसद, नेशन पीपुल्स कांग्रेस(एनपीसी), के प्रवक्ता झांग येसुई ने यहां एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि चीन के विकास को एक बहाना बनाने और चीन को एक रणनीतिक प्रतिद्वंद्वी मानने पर दोनों देशों के बीच परस्पर विश्वास एवं सहयोग में सिर्फ कमी ही आएगी। साथ ही, इससे अमेरिका के खुद के हितों को नुकसान पहुंचेगा।
चीन के साथ रणनीतिक प्रतिस्पर्धी का व्यवहार करने वाले बाइडन प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि कहीं अधिक आक्रामक और निरंकुश चीन को दीर्घकाल में पछाड़ने के लिए अपने लोगों, अपनी अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र में निवेश करना होगा।
शिंजियांग, तिब्बत और हांगकांग में मानवाधिकार हनन सहित कई मुद्दों को लेकर अमेरिका, यूरोपीय संघ और इसके सहयोगियों की ओर से चीन व्यापार प्रतिबंधों का सामना कर रहा है।
एनपीसी और चाइनीज पीपुल्स पॉलिटिकल कंस्लटेटिव कांफ्रेंस की शुक्रवार से यहां हफ्ते भर से अधिक समय तक चलने वाले वार्षिक सत्र की शुरूआत हुई।
राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली केकियांग इसके उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। एनपीसी की कार्यवाही शनिवार से शुरू हो रही है।
झांग ने कहा कि चीन और अमेरिका के बीच स्थिर संबंध दोनों देशों के विकास के लिए अच्छा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)