खेल की खबरें | आगे पता नहीं कि अगला टेस्ट मैच कब खेलेंगे : रूट

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. कोरोना वायरस महामारी के कारण एक समय इंग्लैंड के ग्रीष्मकालीन क्रिकेट सत्र पर खतरा मंडरा रहा था लेकिन इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने जैव सुरक्षित वातावरण तैयार किया तथा वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ तीन – तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखलाएं आयोजित की।

कोरोना वायरस महामारी के कारण एक समय इंग्लैंड के ग्रीष्मकालीन क्रिकेट सत्र पर खतरा मंडरा रहा था लेकिन इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने जैव सुरक्षित वातावरण तैयार किया तथा वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ तीन – तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखलाएं आयोजित की।

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज की और अभी वह पाकिस्तान के खिलाफ 1-0 आगे चल रहा है। रूट ने अपने साथियों से टेस्ट श्रृंखलाओं का सुखद अंत करने के लिये अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करने को कहा है।

यह भी पढ़े | IPL 2020 Update: बीसीसीआई UAE में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को लेकर चिंतित, खिलाड़ियों से कहा, कोविड-19 प्रोटोकॉल न तोड़ने.

रूट ने मैच की पूर्व संध्या पर वीडियो कॉन्फ्रेन्स में कहा, ‘‘हम नहीं जानते कि अगली बार हम कब टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए यह सुनिश्चित करें कि हम इस सप्ताह हम अपनी तरफ से पूरा प्रयास करें। हम अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ें। ’’

यह भी पढ़े | IPL 2020 Update: रविचंद्रन अश्विन दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ने के लिए रवाना हुए दिल्ली, देखें तस्वीर.

इंग्लैंड का इस साल के आखिर और 2021 के शुरू का कार्यक्रम अनिश्चित है। घरेलू श्रृंखलाओं के बाद उसका क्रिसमस से पहले कोई कार्यक्रम नहीं है क्योंकि भारत का सितंबर-अक्टूबर में होने वाला सीमित ओवरों का दौरा रद्द कर दिया गया है।

भारत के अगले साल के दौरे को लेकर भी आशंकाएं बनी हुई हैं जिसमें तीनों प्रारूपों के मैच खेले जाने हैं। इंग्लैंड श्रीलंका के खिलाफ भी दो टेस्ट मैच खेलना चाहता है जो कि मार्च में स्थगित कर दिये गये थे।

रूट ने कहा, ‘‘हम भाग्यशाली है जो हमें अभी खेलने का मौका मिला। इस अनुभव का हिस्सा होना शानदार है। इस सत्र के शुरू में हमें लग रहा था कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं होगा। इसलिए इन मैचों का आयोजन सफल बनाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इसका श्रेय जाता है। उम्मीद है कि हम इसका शानदार अंत करेंगे। ’’

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\