देश की खबरें | स्थानीय निकाय चुनावों में ‘आसान जीत’ की उम्मीद न करें : एंटनी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किया आगाह

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए.के. एंटनी ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से केरल में अगले साल होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के लिए तैयार रहने का आग्रह किया और आगाह किया कि वे इस चुनाव में ‘‘आसान जीत’’ की उम्मीद न करें।

तिरुवनंतपुरम, चार दिसंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए.के. एंटनी ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से केरल में अगले साल होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के लिए तैयार रहने का आग्रह किया और आगाह किया कि वे इस चुनाव में ‘‘आसान जीत’’ की उम्मीद न करें।

एंटनी ने हाल में दो विधानसभा सीट और वायनाड लोकसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनावों के दौरान पार्टी के एकजुट और व्यवस्थित प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने नेताओं से कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चे (यूडीएफ) को मजबूत करने और राज्य में सत्ता में वापसी के लिए इस एकता को बनाए रखने का आग्रह किया।

एंटनी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यूडीएफ को मजबूत करने और केरल में कांग्रेस का मुख्यमंत्री सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक प्रयास जारी रहना चाहिए।’’

वरिष्ठ नेता ने ये टिप्पणियां नवनिर्वाचित पलक्कड़ विधायक राहुल ममकूटथिल और पार्टी के अन्य युवा नेताओं से मुलाकात के दौरान कीं।

एंटनी ने कहा, ‘‘आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। कांग्रेस और यूडीएफ को तुरंत तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। मेरा मानना है कि किसी को भी आसान जीत की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\