गोवा को कोरोना वायरस मुक्त घोषित करने में जल्दबाजी नहीं दिखायें : कांग्रेस
जमात

पणजी, 20 अप्रैल गोवा की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष गिरीश चोडानकर ने कहा है कि प्रदेश सरकार को राज्य को "कोरोनावायरस मुक्त" घोषित करने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए क्योंकि अबतक केवल 0.04 फीसदी आबादी की जांच की गयी है ।

गाोवा की प्रमोद सावंत सरकार ने रविवार को घोषणा की थी कि राज्य के सभी सात संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं और प्रदेश में अभी कोई संक्रमित व्यक्ति नहीं है ।

चोडानकार ने कहा, "रविवार को सरकार की तरफ से जो आंकड़े जारी किये गये हैं, उसमें कहा गया है कि केवल 826 नमूनों को जांच के लिये भेजा गया है, उनमें से अबतक 780 मरीजों की रिपोर्ट मिल चुकी है । राज्य सरकार को गोवा को कोराना वायरस मुक्त घोषित करने के लिये जल्दबाजी नहीं करनी चाहिये । इस आंकड़े से पता चलता है कि 22 मार्च से 19 अप्रैल के बीच केवल 0.04 फीसदी लोगों की जांच की गयी है, जबकि गोवा की जनसंख्या 16 लाख है ।"

उन्होंने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने दावा किया कि सात हजार कर्मचारी 24 घंटे में तीन लाख 66 हजार घरों का सर्वेक्षण किया है ।

कांग्रेस नेता ने कहा, 'इस आंकड़े से इस स्वास्थ्य सर्वेक्षण की प्रमाणिकता पर शंका उत्पन्न होती है ।'

उन्होंने कहा, 'राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 1794 लोग अपने घर में पृथकवास में हैं, 202 लोगों को सरकारी पृथक केंद्रों में रखा गया है, 162 व्यक्ति अस्पताल के पृथकवार्ड में हैं और ये सब मिला कर 2158 लोग होते हैं ।'

उन्होंने कहा, 'पिछले 28 दिनों में केवल 780 लोगों के नमूनों की जांच की गयी है । इसलिये सरकार को यह निश्चित तौर पर बताना चाहिये कि सभी 2158 लोगों के नमूनों की जांच क्यों नहीं की गयी है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)