खेल की खबरें | पाकिस्तान में इस महीने शुरू होगा घरेलू क्रिकेट, कायदे-आजम ट्राफी के सभी मैच कराची में

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को कहा कि इस महीने के आखिर में घरेलू सत्र के साथ पाकिस्तान में क्रिकेट गतिविधियां शुरू हो जाएंगी।

कराची, चार सितंबर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को कहा कि इस महीने के आखिर में घरेलू सत्र के साथ पाकिस्तान में क्रिकेट गतिविधियां शुरू हो जाएंगी।

पीसीबी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण इस दौरान सभी मैच जैव-सुरक्षित माहौल में खेले जाऐंगे।

यह भी पढ़े | IPL 2020 Updates: कोरोना महामारी से संक्रमित खिलाड़ियों के बिना अभ्यास शुरू करेगा चेन्नई सुपर किंग्स.

शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता कायदे-आजम ट्राफी के सभी मैच 18 अक्टूबर 2020 से पांच जनवरी 2021 तक कराची में खेले जाऐंगे। घरेलू सत्र हालांकि नेशनल टी20 कप से शुरू होगा जिसे 30 सितंबर से 18 अक्टूबर तक मुल्तान और रावलपिंडी में खेला जाएगा।

पीसीबी के एक सूत्र ने बताया कि सभी टीमें और हितधारकों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा और इसके किसी भी उल्लंघन के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़े | IPL 2020 Schedule Update: आईपीएल कार्यक्रम आज होगा जारी.

सूत्र ने बताया, ‘‘ टीमों को यात्रा से बचाने और जैव सुरक्षित वातावरण को तैयार करने के लिए मैचों को एक ही जगह कराया जा रहा है।’’

कोरोना वायरस के कारण पाकिस्तान में मार्च के महीने से क्रिकेट गतिविधियां ठप्प है।

कार्यक्रम के मुताबिक पाकिस्तान को पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) से पहले लाहौर और रावलपिंडी में सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए जिम्बाब्वे की मेजबानी करनी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\