Kolkata Doctor Rape and Murder Case: चिकित्सक हत्या मामले में प्रदर्शन क्षेत्र में मोटरसाइकिल लेकर घुसा कोलकाता पुलिस का स्वयंसेवी गिरफ्तार
कोलकाता पुलिस के एक स्वयंसेवी को मोटरसाइकिल लेकर प्रदर्शन क्षेत्र में घुसने और रबींद्र भारती विश्वविद्यालय के एक छात्र को घायल करने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
कोलकाता, 31 अगस्त : कोलकाता पुलिस के एक स्वयंसेवी को मोटरसाइकिल लेकर प्रदर्शन क्षेत्र में घुसने और रबींद्र भारती विश्वविद्यालय के एक छात्र को घायल करने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी जिस क्षेत्र में घुसा, वहां पुलिस ने अवरोधक लगाए हुए थे और छात्र वहां चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व उसकी हत्या की घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि यह घटना देर रात करीब दो बजे तब हुई जब सिंथी पुलिस थाने का एक स्वयंसेवी अवरोधक वाले क्षेत्र में घुसा जहां मृतक चिकित्सक के लिए न्याय की मांग को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी ने एक प्रदर्शनकारी छात्र को टक्कर मार दी. इस संबंध में एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि कोलकाता के उत्तरी हिस्से में विश्वविद्यालय के समीप सिंथी क्रासिंग पर बी टी रोड पर हुई घटना के वक्त आरोपी नशे की हालत में था. यह भी पढ़ें : बाहरी लोग मंदिर का प्रबंधन करेंगे तो लोगों की आस्था घटेगी : उच्च न्यायालय
प्रदर्शनकारी छात्रों ने यह आरोप लगाते हुए करीब पांच घंटे तक मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया कि एक यातायात सार्जेंट ने स्वयंसेवी की घटनास्थल से भागने में मदद की. उन्होंने दोषी के खिलाफ दंडनीय कार्रवाई की मांग की. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और स्वयंसेवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हमने उसे पद से हटा दिया है और आवश्यक कानूनी कदम उठाए गए हैं.’’