देश की खबरें | चिकित्सक हत्या मामला : कांग्रेस कार्यकर्ताओं, फुटबॉल प्रशंसकों, महिलाओं ने निकाला विरोध मार्च
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कोलकाता में एक सरकारी अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के साथ हुए कथित बलात्कार और हत्या के विरोध में बृहस्पतिवार को बड़ी संख्या में रैलियां निकाली गईं।
कोलकाता, 29 अगस्त कोलकाता में एक सरकारी अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के साथ हुए कथित बलात्कार और हत्या के विरोध में बृहस्पतिवार को बड़ी संख्या में रैलियां निकाली गईं।
कांग्रेस, फुटबॉल क्लब मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग तथा कई नागरिक समाज संगठनों ने अलग-अलग प्रदर्शन किए।
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में निकाली गई रैली कॉलेज स्क्वायर से शुरू हुई और उत्तर कोलकाता में श्यामबाजार क्रॉसिंग की ओर बढ़ी, जो आर जी कर अस्पताल के करीब है।
आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नौ अगस्त को महिला चिकित्सक का शव मिला था।
चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जांच को भटकाने और असली दोषियों को बचाने के अपने कथित प्रयास को लेकर बढ़ते जनाक्रोश और विरोध प्रदर्शनों से डरी हुई हैं।
उन्होंने कहा, "उन्होंने आरजी कर (अस्पताल) के आंदोलनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों को धमकाने की भी कोशिश की है, जो इस घटना से व्यथित हैं और प्रशासन द्वारा इस जघन्य अपराध को छिपाने का भी प्रयास किया जा रहा है, लेकिन बंगाल के लोग उनसे या उनकी पार्टी के नेताओं से डरने वाले नहीं हैं।"
फुटबॉल के समर्थकों ने मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन के झंडे ले रखे थे और एक बड़ा बैनर पकड़ा हुआ था जिस पर लिखा था 'जस्टिस फॉर आर जी कर' तथा इन्होंने मध्य कोलकाता में कॉलेज स्क्वायर से एस्प्लेनेड तक मार्च निकाला।
कोलकाता में फुटबॉल प्रशंसकों का यह दूसरा प्रदर्शन है, इससे पहले 19 अगस्त को साल्ट लेक स्टेडियम के पास उनका प्रदर्शन हुआ था। इसी दिन मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच डूरंड कप डर्बी मैच होना था, जिसे रद्द कर दिया गया था।
इस बीच, एक अन्य रैली में सैकड़ों महिलाओं ने कोलकाता की सड़कों पर प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां और बैनर लिए प्रदर्शनकारी महिलाओं ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और शहर में महिलाओं के लिए कड़े सुरक्षा उपाय करने की अपील की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)