खेल की खबरें | हाथ में दर्द से जूझते हुए जीते जोकोविच, सेमीफाइनल में सामना सिटसिपास से

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. जोकोविच की शुरूआत धीमी रही और वह बीच में कई बार दर्द से जूझते दिखे । उन्होंने ट्रेनर से मालिश भी कराई । जोकोविच ने यह मुकाबला 4 . 6, 6 . 2, 6 . 3, 6 . 4 से जीता और रोलां गैरो पर दूसरे खिताब की ओर अगला कदम बढा दिया ।

जोकोविच की शुरूआत धीमी रही और वह बीच में कई बार दर्द से जूझते दिखे । उन्होंने ट्रेनर से मालिश भी कराई । जोकोविच ने यह मुकाबला 4 . 6, 6 . 2, 6 . 3, 6 . 4 से जीता और रोलां गैरो पर दूसरे खिताब की ओर अगला कदम बढा दिया ।

पिछले महीने अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में भी ये दो खिलाड़ी आमने सामने थे जब लाइन जज को गुस्से में गेंद मारने के कारण जोकोविच को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा ।

यह भी पढ़े | CSK vs KKR, IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रनों से दी मात.

उसके बाद से खेले सभी दस मैच जोकोविच ने जीते हैं ।

अब सेमीफाइनल में उनका सामना दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सिटसिपास से होगा । वहीं दूसरे सेमीफाइनल में दूसरी रैंकिंग वाले रफेल नडाल की टक्कर 12वीं रैंकिंग प्राप्त डिएगो श्वार्त्जमैन से होगी ।

यह भी पढ़े | CSK vs KKR, IPL 2020: राहुल त्रिपाठी का अर्धशतक, कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को दिया 168 रनों का लक्ष्य दिया.

महिला सेमीफाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी सोफिया केनिन का सामना सातवीं रैंकिंग वाली पेत्रा क्वितोवा से होगा । वहीं 54वीं रैकिंग वाली इगा स्वियातेक की टक्कर 131वीं रैंकिंग प्राप्त नादिया पोडोरोस्का से होगी । नादिया फ्रेंच ओपन में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली पहली क्वालीफायर है ।

सिटसिपास ने आंद्रेइ रूबलेव को 7 . 5, 6 . 2, 6 . 3 से मात दी ।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\