देश की खबरें | राजस्थान सरकार की शह पर जिला स्तर के पुलिस अधिकारी फोन टेपिंग कर रहे है : बेनीवाल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नागौर के सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने रविवार को राज्य सरकार की शह पर जिला स्तर के पुलिस अधिकारियों पर फोन टेप करने का आरोप लगाया है।

जियो

जयपुर, 14 जून नागौर के सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने रविवार को राज्य सरकार की शह पर जिला स्तर के पुलिस अधिकारियों पर फोन टेप करने का आरोप लगाया है।

बेनीवाल ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि जिला स्तर के पुलिस अधिकारी राज्य सरकार के निर्देश पर फोन टेप कर रहे है। इस तरह की गतिविधि परदर्शी लोकतंत्र के लिये अशोभनीय है।

यह भी पढ़े | गुजरात के राजकोट में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 5.8 दर्ज, दहशत में लोग.

उन्होंने कहा कि 19 जून को होने वाले आगामी राज्यसभा चुनाव में आरएलपी विधायकों का भाजपा को पूर्ण समर्थन रहेगा।

बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी विधायकों को कांग्रेस ने समर्थन देने के लिये लालच दिया और उन पर दबाव बनाया लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया।

यह भी पढ़े | गुजरात के राजकोट में भूकंप के झटके, तीव्रता 5.8 मापी गई : 14 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरएलपी विधायकों को बसपा के छह विधायकों की तरह खरीद फरोख्त का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे।

बेनीवाल ने कहा कि गहलोत अपने चुने हुए विधायकों पर विश्वास नहीं करते और इस बात से आशंकित हैं कि उनकी सरकार को गिराया जा सकता है।

इससे पूर्व एक बैठक की गई जिसमें राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां भी मौजूद रहे।

कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\