गांधीनगर: कोरोना महामारी के बीच देश की राजधानी दिल्ली के लोग भूकंप (Earthquake) के झटको को लेकर दहशत में ही थे. वहीं गुजरात के राजकोट (Rajkot) से खबर है कि रविवार रात को वहां पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. खबरों की माने तो भूकंप आने के बाद लोग डर कर अपने घरों से बाहर भागने लगे. ताकि उनकी जान बच सके. भूकंप आने पर कुछ क्षण के लिए लोग समझ नहीं पाए कि जमीन क्यों हिल रही है. लेकिन बाद में लोगों को मालूम पड़ा कि भूकंप आया है. इस भूकंप का केंद्र राजकोट से 122 किलोमीटर दूर उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में स्थित था
राष्ट्रीय भूकंप केंद्र (National Centre for Seismology) के अनुसार यह झटका गुजरात के राजकोट में रात 8:13 मिनट पर महसूस किए गए. फिलहाल किसी के जान माल के नुकसान के बारे में अभी तक खबर नहीं मिल पाई है. लेकिन भूकंप का यह तेज झटका है. यह भी पढ़े: Earthquake in Delhi-NCR: राजधानी में फिर कांपी धरती, दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर आया 2.1 तीव्रता का भूकंप
गुजरात के राजकोट में भूकंप
An earthquake of magnitude 5.8 struck 122 km north-northwest (NNW) of Rajkot, Gujarat at 8:13 pm today: National Center for Seismology (NCS) pic.twitter.com/xHBfnim0OY
— ANI (@ANI) June 14, 2020
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भूकंप आने के तुरंत बाद राजकोट, कच्छ और पाटन के जिलाधिकारियों से फोन पर बात कर हालात की जानकारी ली है.
Chief Minister Vijay Rupani had an immediate telephone conversation with the Collectors of Rajkot, Kutch and Patan districts following the tremors in the state and got information about the situation there: Gujarat Chief Minister's Office (CMO) https://t.co/YqFBkAxulD pic.twitter.com/nVlQLBCUO4
— ANI (@ANI) June 14, 2020
बता दें कि गुजरात वही राज्य है. इस राज्य में 26 जनवरी 2001 में सुबह के समय आये भूकंप के झटके ने के ही पल में हजारों लोगों की जान ले ली थी और बड़ी संख्या में लोग बेघर हो गए थे. उस दिन भूकंप का केंद्र कच्छ में था और तीव्रता 6.9 थी.